Home » Featured » सुल्तान समीक्षा (Sultan Review in Hindi ) सलमान ख़ान

सुल्तान समीक्षा (Sultan Review in Hindi ) सलमान ख़ान

Sultan Review  in Hindi

Average Ratings:3.4/5 
Score: 100 % Positive
Reviews Counted: 5
Positive:5
Neutral: 0
Negative:0

Ratings:3.5/5 Review By:Ajay Brahamtej Site:Dainik Jagran

अली अब्बास जफर ने हरियाणा के बैकड्राप में रेवाड़ी जिले के बुरोली गांव के सुल्तान और आरफा की प्रेमकहानी में कुश्ती का खेल जोड़ कर नए तरीके से एक रोचक कथा बुनी है। इस कथा में गांव, समाज और देश के दूसरी जरूरी बातें भी आ जाती हैं, जिनमें लड़कियों की जिंदगी और प्रगति का मसला सबसे अहम है। लेखक और निर्देशक अली अब्बास जफर उन पर टिप्पणियां भी करते चलते हैं। उन्होंने शुरू से आखिर तक फिल्म को हरियाणवी माटी से जोड़े रखा है।अली अब्बाय जफर ने ‘सुल्तान’ में किरदारों और दृश्यों में देसी भाव और व्यवहार को ढंग से पेश किया है। किरदारों के आपसी संबंध और बातों में आई आत्मीयता फिल्म का प्रभाव बढ़ा देती है। इरशाद कामिल और विशाल-शेखर के गीत-संगीत में फिल्म की थीम, किरदारों के इमोशन और पॉपुलर जरूरतों पर समान रूप से ध्यान दिया गया है।

Visit Site For More 
Ratings:3.5/5 Review By:R J Alok Site:Aaj Tak

फिल्म की कहानी तो रेसलर की जिंदगी पर आधारित है लेकिन फिल्मांकन के दौरान काफी लंबी लगने लगती है, सिलसिलेवार कई सारी घटनाएं घटती जाती हैं, जो वर्तमान और फ्लैशबैक के साथ गुजरती हैं. इंटरवल के बाद थोड़ी बोरियत भी होने लगती है, यही कारण है की फिल्म को एडिटिंग के साथ और भी क्रिस्प किया जा सकता था. हालांकि लोकेशंस और सिनेमेटोग्राफी काबिल ए तारीफ हैं. सलमान की मौजूदगी फिल्म को और भी दर्शनीय बनाती है. फाइट सीक्वेंस कमाल के हैं साथ ही सिनेमेटोग्राफी जबरदस्त है. सलमान की मौजूदगी, रोमांचक फाइट सीक्वेंस और सुल्तान की कहानी के लिए जरूर देखी जा सकती है. फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी लंबाई है. फिल्म को अच्छे तरीके से एडिट करके छोटा और क्रिस्प किया जा सकता था. वैसे तो फिल्म की कमाई बहुत होगी क्योंकि 5 दिनों का वीकेंड मिला है लेकिन उस हिसाब से फिल्म को और भी ज्यादा कट टू कट बनाया जा सकता था.

Visit Site For More
Ratings:3/5 Review By:Prashant Site:NDTV

फिल्म की कहानी एवरेज है… ‘सुल्तान’ देखने के बाद आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपने कोई बेहतरीन कहानी देखी है… सलमान के हीरोइज़्म को ध्यान में रखकर बुने जाने के कारण स्क्रीनप्ले लंबा लगता है… फिल्म में सलमान का क़िरदार जमाने में ज़्यादा वक्त निकल जाता है, जिसकी वजह से फिल्म का पहला भाग ज़रा ढीला लगता है, लेकिन जो सलमान खान के फ़ैन हैं, उन्हें शायद ऐसा न लगे ‘सुल्तान’ जहां देश की मिट्टी के खेल पहलवानी की बात करती है, वहीं ‘बेटी बचाओ’ मुहिम से जुड़ा मज़बूत संदेश भी देती है… कुल मिलाकर ‘सुल्तान’ फ़ैन्स के लिए सलमान की ओर से ईदी साबित हुई… वैसे ‘सुल्तान’ कोई महान सिनेमा नहीं, लेकिन सलमान के फ़ैन्स के लिए मेरी ओर से फिल्म की रेटिंग है -3

Visit Site For More
Ratings:3.5/5 Review By:Yasir Usman Site:ABP News

कहानी में नयापन भले ही ना हो, लेकिन आदित्य चोपड़ा का स्क्रीनप्ले बेहद कसा हुआ है और अली अब्बास ज़फ़र का निर्देशन बढ़िया है. फिल्म में लव स्टोरी को आधार बना कर सारे फाइट सीन को एक वजह दे दी गई है. इसी वजह से कुश्ती या फाइट सीन की भरमार होते हुए भी वो कहीं बोर नहीं करते. कसा हुआ स्क्रीनप्ले और एडिटिंग फिल्म की रफ़्तार धीमी नहीं पड़ने देते.‘सुल्तान’ ढाई घंटे का ज़बरदस्त मनोरंजन और सलमान ख़ान के स्टारडम की नुमाइश है. वो हरियाणवी बोलते हैं, कॉमेडी करते हैं, गंभीर सीन में भी छाप छोड़ते हैं और फाइट करते हुए कमाल के लगते हैं. फिल्म के हर सीन में सलमान हैं और वो पूरे फॉर्म में हैं.

Visit Site For More
Ratings:3.5/5 Review By:Dainik Bhaskar Site:Dainik Bhaskar

डायरेक्शन में अली अब्बास जफर की खास पकड़ दिखी। हर एक फ्रेम में उनकी मेहनत नजर आई। अलग-अलग लोकशन्स पर सीन के हिसाब से बखूबी फिल्मांकन दिखाई पड़ता है। हालांकि, कहानी को और छोटा किया जा सकता था क्योंकि एक वक्त के बाद वो लम्बी लगने लगती है। फिल्म के फाइट सीक्वेंस बहुत ही उम्दा तरह से शूट किए गए हैं। फिल्म देखते वक्त हर तरह के इमोशंस आपके इर्द गिर्द घूमते हैं। अगर आप सलमान के डाय हार्ड फैन है तो ‘सुल्तान’ आपके लिए बनाई गई है। इसके अलावा स्टार्स की परफॉर्मेंस, म्यूजिक, बेहतरीन कहानी के लिए सुल्तान देखी जा सकती है। हालांकि, फिल्म की लेंथ (2 घंटे 50 मिनट) इसका माइनस प्वाइंट साबित हो सकती है।

Visit Site For More

 Compare With Bajrangi Bhaijaan Review

Check out Sultan Box Office Opening

Interested in which movies are releasing next than see Upcoming Bollywood Movies 

Sultan Story:  

सुल्तान भारतीय हिन्दी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफ़र ने तथा इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। इसमें मुख्य किरदार में सलमान खान और अनुष्का शर्मा हैं।

Sultan Release Date:

July 6th 2016

 निर्देशक: अली अब्बास जाफ़र

 निर्माता: आदित्य चोपड़ा

अभिनेता:
सलमान खान – सुल्तान अली खान
 अनुष्का शर्मा
 रणदीप हुड्डा
अमित साध – सुल्तान (बाल)

Run Time:  2 hours and 49 Minutes

To check out Budget and latest box office collection of movies see Box Office India Collection

What is Salman Khan upto next check out Salman Khan Upcoming Movies

Read more about Salman Khan and see Salman Khan Box Office Analysis

Sultan Theatrical Trailer:

Here are all trailers of Sultan
Sultan Theatrical Trailer
Sultan Second Teaser Trailer 
Sultan First Teaser trailer
Sultan Poster

We will also cover Sultan reviews in hindi later in the day

Want to find Shahrukh Khan ‘s next movie see SRK Upcoming Movies

Read More About Celebs:
Salman Khan | Shahrukh Khan |Aamir Khan | Ranbir Kapoor 
 Hrithik Roshan