Fan Review in Hindi (फैन मूवी समीक्षा)
Average Ratings:3/5
Reviews Counted:6
Positive:5
Neutral:1
Negative :0
From All the Top Professional Critics reviews on the web .
Ratings:3/5 Review By:अजय ब्रह्मात्मज Site:Dainik Jagran
एक अंतराल के बाद शाहरुख खान की ऐसी फिल्म आई है, जिसमें एक कहानी है। उन्हें अभिनय योग्यता और क्षमता भी दिखाने का अवसर भी मिला है। साथ ही निर्देशक मनीष शर्मा का स्पष्ट सिग्नेचर है। इस फिल्म में भी दिल्ली है यह फिल्म पहचान और परछाई के द्वंद्व पर केंद्रित है। मिथक और मिथ्या में लिपटी ‘फैन’ देखने लायक फिल्म है।
Visit Site for more
Ratings:3.5/5 Review By:नवभारत टाइम्स Site:Navbharat Times
मनीष शर्मा ने इंटरवल से पहले की फिल्म को कहीं कमजोर नहीं होने दिया लेकिन इंटरवल के बाद अचानक फिल्म आपके सब्र का इम्तहान लेने लगती है। आर्यन खन्ना को परेशान करने और उससे बदला लेने के लिए गौरव चानना जो रास्ता अपनाता है उस पर हंसी आती है। वहीं, फिल्म में कई ऐसे डायलॅाग भी हैं, जो किंग खान के फैंस की भावनाओं को आहत कर सकते है।
Visit Site for more
Ratings:3/5 Review By:आर जे अालोक Site:AAJ Tak
फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी उम्दा है लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी बड़ी लगने लगती है, लम्बे-लम्बे चेस सीक्वेंस और कई सारी काल्पनिक घटनाएं घटने लगती है, हालांकि बेहतरीन लोकशन्स, लाजवाब सिनेमेटोग्राफी और गजब की स्क्रिप्ट फिल्म को बांधे रखती है. कहानी का अंत थोड़ा बेहतर हो सकता था. फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इसका सेकंड हाफ का हिस्सा है, उसे और भी अच्छे से सजाया जा सकता था. कई ऐसी घटनाएं घटती हैं जिससे कनेक्ट कर पान काफी मुश्किल होता है. लम्बे चेसिंग सीक्वेंस बोर करने लगते हैं.
Visit Site for more
Ratings:3/5 Review By:यासिर उस्मान, Site:ABP News
निर्देशक मनीष शर्मा ने दोनों किरदारों को बैलेंस करने की कोशिश की है और आख़िर तक आपकी समझ में नहीं आएगा कि कौन सही है और आप किसका साथ दें. फिल्म में कोई गीत नहीं है और रफ़्तार भी धीमी नहीं पड़ती. फरफॉरमेंस के हिसाब से ये शाहरुख की पिछली कई फिल्मों में सबसे बेहतर परफॉरमेंस है. अपने दोनों ही रोल में उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय किया है. मगर कमज़ोर स्क्रिप्ट उनका साथ नहीं देती. इस अच्छे आइडिया के साथ सबको और बेहतर फिल्म की उम्मीद थी. लेकिन अगर आप शाहरुख ख़ान के फैन है तो ये फिल्म ज़रूर देखिए.
Visit Site for more
Ratings:3/5 Review By:दैनिक भास्कर Site:Dainik Bhaskar
फिल्म का डायरेक्शन ठीकठाक है। फिल्म का फर्स्ट हाफ कुछ स्लो है तो वहीं सेकंड हाफ काफी लम्बा है।अलग-अलग जगहों की लोकेशन्स इसमें चार चांद भी लगाती है। मुंबई, क्रोएशिया, लंदन और दिल्ली में फिल्माए गई इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है, जिसके लिए मनु आनंद बधाई के पात्र हैं। साथ ही स्क्रीनप्ले भी कमाल का है।फिल्म की कहानी रियलिटी से काफी दूर नजर आती है। सेकंड हाफ थोड़ा बड़ा है, जिसमें कहानी लंदन से होकर मुंबई और दिल्ली तक पहुंचती हैं। इसे और बेहतर तरह का अंजाम दिया जा सकता था। वैसे, अगर आप शाहरुख खान के जबरा फैन हैं, तो ये फिल्म देख सकते हैं।
Visit Site for more
Ratings:2.5/5 Review By:नरेंद्र सैनी Site:Aaj Tak
फिल्म देखकर जो बात मन में आई वह यही थी कि फिल्म समझ तो आई लेकिन दिल में नहीं आई. मनीष शर्मा ने विषय अच्छा चुना, पहला हाफ भी मजेदार रहा लेकिन वे वैसा बिल्डअप नहीं कर सके जैसा इस तरह की थ्रिलर के लिए किया जाता है. फिर जो डर नजर आना चाहिए था या जो दहशत शाहरुख की पहली फिल्मों में दिखी थी चाहे वह ‘बाजीगर’ हो या फिर ‘डर’ वह इसमें पूरी तरह नदारद है. कुल मिलाकर यह एक औसत फिल्म बनकर रह जाती है, जिसमें कुछ भी अप्रत्याशित नहीं होता और सब कुछ बहुत ही स्वाभाविक है. लेकिन फिल्म थ्रिलर कहना बिल्कुल ही गलत होगा.
Visit Site for more
See Fan Review in English and Compare with Dilwale Review
फैन मूवी कहानी:
फ़ैन एक भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म है जिसका निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे है। इसमें मुख्य किरदार में शाहरुख खान हैं। इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं
फैन मूवी Release Date:
April 15, 2016
फैन मूवी Trailer:
Do try out the Fan theatrical trailer here
Look at Bollywood Movies 2016 List and see Upcoming Bollywood Movies
Meanwhile also take a look at Box Office
More Shahrukh Khan:
Fan Poster
More Trailers
Shahrukh Khan Movies Box Office Analysis
Shahrukh Khan All Movies List
SRK Upcoming Movies
More Reviews:
Kapoor & Sons Review
Neerja Review
Airlift Review