रेटिंग :3.5/5 रिव्यु लेखक : यासिर उस्मान Site:ABP
सलमान ख़ान की फिल्म में दर्शकों की तालियां नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी के हिस्से आई हैं. अगर आप सलमान के फैन नहीं भी हैं, ये फिल्म नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की वजह से देख लें. फिल्म में करीना को बहुत ज़्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिला है लेकिन वो अच्छी लगी है. फिल्म में छोटे छोटे लेकिन अच्छे रोल में ओम पुरी और राजेश शर्मा भी हैं. निर्देशक कबीर ख़ान ने फिल्म को कहीं भी भटकने नहीं दिया है. फिल्म धर्म, सरहदों और ज़ात-पात से ऊपर उठकर इंसानी जज़्बातों की बात करती है और दबी ज़ुबान में कुछ अहम सवाल भी खड़े कर जाती है.
Visit Site for more
रेटिंग :4/5 रिव्यु लेखक : आरजे आलोक Site:आज तक
क्यों देखें: कई दिनों के बाद कुछ हटकर देखना चाहते हैं. मनोरंजन से भरपूर एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो कुछ संदेश भी देती है. नवाजुद्दीन की एक्टिंग के कायल हैं. करीना कपूर आपको पसंद है. और इन सब से ऊपर सलमान के प्रशंसक हैं तो यह फिल्म आपके लिए है. वैसे अगर इनमें से कुछ नहीं भी है तो हर्षाली की मुस्कुराहट आपको टिकट काउंटर तक खींचने के लिए काफी है.
Visit Site for more
रेटिंग :3.5/5 रिव्यु लेखक : भास्कर Site:भास्कर
यदि आप सलमान खान के जबरदस्त फैन हैं, करीना कपूर खान आपकी फेवरेट एक्ट्रेस है और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्टिंग के दीवाने हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। इसके अलावा हर्षाली मल्होत्रा की क्यूटनेस और खूबसूरत अदाकारी के लिए भी फिल्म देखी जा सकती है। इन सब से हटकर यदि आप लंबे समय से एक ऐसी फिल्म की प्रतीक्षा में हैं, जो भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ अच्छा मैसेज भी दे तो आप इसे देख सकते हैं। न देखने के पीछे आपकी अपनी वजह हो सकती हैं।
Visit Site for more
रेटिंग :4/5 रिव्यु लेखक : ABrahamtaj Site:जागरण
‘बजरंगी भाईजान’ दोनों देशों को करीब लाने का नेक प्रयास करती है। कलाकारों में हर्षाली मल्होरत्रा अपनी मासूमियत से दिल जीत लेती है। वह गूंगी है, लेकिन आंखें और चेहरे से प्रेम का इजहार करती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी फिल्म को आगे बढ़ाने के साथ रोचक भी बनाती है। वे दर्शकों को मोहते हें। उनके किरदार और अभिनय में सादगी है। सलमान खान का किरदार इतना सरल और प्रभावशाली है कि वह दर्शकों को अपने साथ लिए चलता है।
Visit Site for more
फिल्म का नाम: बजरंगी भाईजान
डायरेक्टर: कबीर ख़ान
स्टार कास्ट: सलमान ख़ान ,नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी ,करीना कपूर,हर्षाली
अवधि: 154 मिनट
सर्टिफिकेट: U
Also Try:
ABCD 2 Review in English
Piku Review
Tanu Weds Manu Returns Review
Upcoming Bollywood Movies
Bollywood Movies 2015 List
Latest Bollywood Movies
Best Romantic Songs
Top 10 Bollywood Songs
Box Office