Home » Featured » ABCD 2 रिव्यु ( समीक्षा ) ( Review in Hindi)

ABCD 2 रिव्यु ( समीक्षा ) ( Review in Hindi)

  एनी बॉडी कैन डांस रिव्यु ( समीक्षा ) 


रेटिंग : 2.25 /5
रिव्यु संख्या : 4  
सकारात्मक :
नकारात्मक  : 4  

सारे टॉप  हिंदी क्रिटिक रिव्यु  में से 

रेटिंग :2/5 रिव्यु  लेखक : यासिर उस्मान Site:ABP 

जहां तक डांस की बात है तो ‘ABCD2’ से बेहतर डांस वीडियोज़ आपको यू ट्यूब पर मिल जाएंगे और इससे बेहतर मेलोड्रामा आजकल हर टेलीविजन रिएलिटी शो में होता है. फिर भी थिएटर में जाकर ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आपकी मर्ज़ी.

Visit Site for more
रेटिंग :2/5 रिव्यु  लेखक : ब्रजेश मिश्र Site:आज तक 

क्यों देखें:डांस पर आधारित फिल्म है तो यकीनन गाने होना लाजमी हैं लेकिन जैसा मैंने पहले भी कहा की कुछ गीत कम होते तो फिल्म और भी दिलचस्प लगती. ये गीत टीवी रेडियो और इंटरनेट पर सुनते वक्त तो काफी अच्छे लगते हैं लेकिन फिल्म में इनका प्रभाव थोड़ा फीका सा लगता है. क्यों देखें- अगर आपको डांस में रूचि है, वरुण, श्रद्धा, रेमो और प्रभु देवा के फैन हैं, तो ये फिल्म आप जरूर देखें. क्यों ना देखें- अगर आप किसी नई तरह की कहानी की तलाश में हैं, तो यह फिल्म आपके लिए नहीं बनी है. काफी बड़ी फिल्म है जो एक वक्त के बाद थकाने लगती है.

Visit Site for more
रेटिंग :2.5/5 रिव्यु  लेखक : भास्कर  Site:भास्कर 

हालांकि, फिल्म की कहानी के नाम पर आपको कुछ खास नया नहीं मिलेगा, लेकिन डांस के मामले में फिल्म आपकी सोच से भी आगे निकल जाएगी। लेकिन लम्बी अवधि (लगभग ढाई घंटे) होने की वजह से यह एक वक्त के बाद बोरिंग लगती है। हालांकि, इसके 3डी इफेक्ट्स लाजवाब है। लेकिन फिल्म का सरप्राइज पैकेट बेशक श्रद्धा कपूर हैं, जो जबरदस्त डांस दिखाकर आपको हैरान कर देंगी। पहली बार स्क्रीन कर रही इस जोड़ी की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब जंची है।

Visit Site for more
रेटिंग :2.5/5 रिव्यु  लेखक : ABrahamtaj  Site:जागरण 

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने मुश्किल स्टेप भी सहज तरीके से अपनाए हैं। ऐसा नहीं लगता कि वे मेहनत कर रहे हैं। एक्टर दृश्यों को एंजॉय करें तो इफेक्ट गहरा होता है। दोनों अभी दो-तीन फिल्मो ही पुराने हैं। दिख रहा है कि वे हर फिल्म के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पर्दे पर लगातार दिखने से स्वीकृति बढ़ती है और परफार्मेंस पसंद आ जाए तो स्टारडम में इजाफा होता है। सुरु और विन्नी की टीम के अन्य सदस्य भी डांस के दृश्यों में उचित योगदान करते हैं। अपनी पहली फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ में निराश कर चुकी लॉरेन गॉटलिब ‘एबीसीडी 2’ में जंचती हैं। उनका डांस सिक्वेंस नयनाभिरामी (आई कैचिंग) है।रैमो डिसूजा ने फिल्मा में भव्यता रखी है। डांस कंपीटिशन के सेट चकमदार होने के साथ ही आकर्षक हैं। डांस के स्टेप्स नए और प्रभावशाली हैं। यहां तक कि विदेशी टीमों के नृत्यों पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। कमी रह गई है सिर्फ कहानी की, जिसका जिक्र पहले भी किया गया।

Visit Site for more

 

फिल्म का नाम: ABCD 2
डायरेक्टर: रेमो डी’सूज़ा
स्टार कास्ट: वरुण धवन ,प्रभु देवा ,श्रद्धा कपूर
अवधि: 147 मिनट
सर्टिफिकेट: U

Also Try:
ABCD 2 Review  in English
Piku Review
Tanu Weds Manu Returns Review
Upcoming Bollywood Movies
Bollywood Movies 2015 List 
Latest Bollywood Movies
Best Romantic Songs
Top 10 Bollywood Songs
Box Office